Birthday🎂💐
- Smriti Tiwari
- Oct 26, 2017
- 1 min read
#दिल_कही ❤🙏 बस कल कुछ और पुराने हो गये हम, क्या कहें!!!! कुछ नया सीखा, कुछ पुराना भूला पर जीवन बेधड़क चल रहा है। 🤗...... ये साल कई मायनों में ख़ास रहा। आप सभी मिले, तो लगा ज़िंदगी और भी खूबसूरत हो गई। बस इसी तरह प्रेम बनाये रखियेगा। अपनी बड़ी सी दुनिया में 'मुक्त ईहा' की स्मृति बसाये रखियेगा!!! ........🤗 क्योंकि, ये शुरुआत आपकी है। ये शुरुआत आपसे है! .........🌠
🌠............
उम्र का बढ़ना........ ................ जैसे मंज़िल की तरफ़ बढ़ना !! 🌿..... "अभिमन्यु महान योद्धा था, बहुत आगे तक गया, लेकिन आख़िरी दरवाज़े तक आकर चूक गया.... कमी कहाँ रही? क्या दोष था उसका??"....🌸 --------- "अनुभवहीन" था वह ! ......🍁 थोड़ी और उम्र होती, थोड़ा और बड़ा होता, तो शायद अर्जुन से भी आगे खड़ा होता।।।। उम्र का बढ़ना, निखारता है व्यक्तित्व को, उम्र का बढ़ना, संवारता है कर्तव्य को.......🌸 🌿......... पुनः एक जन्मदिवस !! कुछ दिन,महीने, साल पुराने हुए, पर अपने कौशल में हुए थोड़े और भी दक्ष, और भी ज्यादा सयाने हुए।। .........🌿 आनेवाले पल-पल में बस बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद रहे। मित्रों का अनंत साथ और शुभचिंतकों का प्यार रहे। जीवन पथ के हर क़दम पर ईश्वर सदा ही साथ रहे। 🌠.... बस यही हमारी प्रार्थना! यही सिर्फ हमारी कामना! ......🌠
•••✍✍ © Śमृति #Mukht_iiha Webpage🏷: https://smileplz57.wixsite.com/muktiiha Facebook👍 : S'मृति "मुक्त ईहा" Instagram❤ : mukht_iiha

Comments