Men🚹
- Smriti Tiwari
- Nov 19, 2017
- 1 min read
#Be_a_Man🚹 #Be_a_Gentleman 👔 ओये! 'मर्द' को दर्द नहीं होता। 'मर्द' का बच्चा बन। 'लड़के' आंसू नहीं बनाते। भाई! तू 'लड़का' है, तुझे क्या सोचना। Bla bla bla🗣🗣🗣 ऐसे जाने कितने ही Dialouge हैं जो तपाक से निकलते हैं जब बात होती है, समाज के सबसे मजबूत स्तंभ 'मर्द' के बारे में।।। मैं यहाँ आज कोई भी Femenism वाली सोच के साथ आदमी को परिभाषित करने नहीं जा रही बस एक बहुत छोटी सी सोच है, जिसे कहना चाहती हूँ। कि, तकलीफें तो 'आदम' जात की भी कम नहीं हैं!!! अच्छी नौकरी का Tension। कमाने का और घर की गाड़ी भगाने के साथ ये चिंता की बुढ़ापे में भी आती रहे Pension। भईया! संभल के देखियो महिला मोर्चा दूर नहीं। घर के काम कर लिये तो ध्यान दीजे लड़के में कोई झोल तो नहीं। Heart Attack ज़्यादा आता है(शोध के मुताबिक) क्योंकि दुःख की भावनाओं को कह नहीं पाते। जिगरा कड़ा रखते हैं माथे पर ज़्यादा बल नहीं आते। हाँ जी ये ज़रूर है कि कुछ गंदी मछलियों ने इस कौम पर कई Question Mark लगाये हैं। पर सच तो ये भी है कि कई हौसले हम सभी ने अपने नाना-बाबा, पिताजी, भाई, रिश्तेदार और दोस्तों से ही पाये हैं। तो ज़रा गौर फरमाइयेगा- इस Men's Day थोड़ा ख़ुद के सही मायने बनाइयेगा। Life की दोपहिया को सच्चे मर्द की तरह चलाइएगा।।।👔👔🚹🚹👔👔 भूल-चूक माफ़🙏🙏 •••✍✍✍ © #Smriti_Mukht_iiha🌠 Webpage🏷: https://smileplz57.wixsite.com/muktiiha Facebook👍 : S'मृति "मुक्त ईहा" Instagram❤ : mukht_iiha छायाचित्र आभार🤗 : !n+erne+

Comments