

एक गुज़ारिश👫
मेरे दिल का हाल भी तुमसे छुपा नहीं है तो बस ,,,,, एक अदद सी हाँ का इसको अत्फ़ अदा कर दो ◆◆◆ दो पल की इस ज़िंदगानीे में हम-नफ़स बनके तुम...


Lost stories⚫⚪⚫⚪
#Goodnight #शुभरात्रि #शब्बाखैर Sometimes itz gud to b lost in ur own thoughts😊🙃.... Itz gud to b lost when you know that the direction...


एक सवाल🤔
ज्ञान न पूछो मानुष का जी पूछ लीजिये जात।।। देश में यही नया पैमाना तय करता औकात।।।


Self discovery⚪⚫⚪
At times I feel like a nonentity , I don't know why, i have this anxiety.... So many questions about life's cardinality, Please remove my...


अहम् बनाम वहम!!!!
सिसकियां भरती शफ़क़त हर पल ज़ार-ज़ार हो रही कभी तेरे वहम से कभी मेरे अहम् से ।।। झिड़कियां भी धीरे-धीरे तोहमतों में शुमार हो रहीं कभी तेरे...


बचपन वाली दोपहरी🤗🤗
फुर्सत की एक दोपहरी अपने लिये चुरा के रखी है सूरज की किरणों ने फिर मुझपे नई इबारत लिखी है ... बीतते वक़्त के साथ कितने दिन-दोपहरी आये और...


#बनारस #के #नाम "बनारस इतिहास से भी पुरातन है, परंपराओं से पुराना है, किंवदंतियों (लीजेन्ड्स) स
अविरल गंगा नील आकाशी कोतवाल शिव नगर वो काशी।।। भोर सुनहरी शाम पलाशी घाट दीपोत्सव नगर वो काशी।।। हो अज़ान या सांझ आरती संकरी गलियां थमती...


तस्मै श्री गुरुवै नमः🙏🙏🙏🙏
भटके मन को राह दिखाया, सही-गलत का पाठ पढ़ाया !! गिरकर फिर उठना सिखलाया, गुरु देव तुम्हे है नमन हमारा !!


खुदगर्ज़ी ज़बान की....
बस ज़रा ज़ायक़े में कड़वा है वरना सच का कोई जवाब नही ।।।।। क़सूर झूठ की चाशनी का है यारों जिसकी असीर है यह ज़बान मेरी ।।।। समझाते मुझे वो...


नग़मा जिसने शाइस्ता बढ़ाया !!
शर्वरी ने यूं पर्दा उठाया माहताब हौले से निकल आया , कुछ ज़ुदा सा लगा हमको हर वो नग़मा जिसने शाइस्ता बढ़ाया ।।।।। दिल में जाने कसक क्या जागी...